दुनिया – The AajTak https://theaajtak.com हर खबर आप तक Thu, 23 Nov 2023 01:18:27 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://i0.wp.com/theaajtak.com/wp-content/uploads/2023/11/cropped-WhatsApp-Image-2023-10-31-at-8.36.04-AM.jpeg?fit=32%2C32&ssl=1 दुनिया – The AajTak https://theaajtak.com 32 32 116110365 युद्ध ने छीन ली गाजा में 5,300 मासूम बच्चों की जिंदगी, UNICEF के आंकड़े ने दुनिया को किया दंग https://theaajtak.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-5300-%e0%a4%ae/ https://theaajtak.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-5300-%e0%a4%ae/#respond Thu, 23 Nov 2023 01:18:27 +0000 https://theaajtak.com/?p=2919

संयुक्त राष्ट्र। इजरायल हमास युद्ध ने गाजा को एक नर्क बना दिया है। गाजा में चारों ओर हथियारबंद गाड़ियों की आवाजें और निर्दोष लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही है।

यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को जानकारी दी है कि युद्ध की वजह से गाजा में 5,300 से अधिक बच्चे मारे गए हैं।

गाजा में बढ़ सकते हैं बच्चों में कुपोषण के खतरे

वहीं, गाजा में सैकड़ों मासूम इलाज के लिए तरस रहे हैं। यूनिसेफ ने आगे चिंता जाहिर की है कि युद्ध की वजह से अगले कुछ महीनों में गाजा में मौजूद बच्चों में कुपोषण के खतरे बढ़ सकते हैं। इस समय गाजा में हजारों महिलाएं गर्भवती हैं।

संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष की प्रमुख नतालिया कनीम ने गाजा की गर्भवती महिलाओं की दुर्दशा पर दुनिया का ध्यान खींचते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीनों में लगभग 5,500 गर्भवती महिलाओं शिशु को जन्म देने वाली हैं।

युद्ध की वजह से 14 हजार फलस्तीनियों की मौत

सात अक्टूबर को इजरायल के शहरों पर हमास के हमले में 1,200 लोग मारे गए थे जबकि उसके बाद से जारी इजरायली सैन्य कार्रवाई में अभी तक करीब 14,000 फलस्तीनी मारे गए हैं।

संघर्षविराम पर बनी सहमति

युद्ध में चार दिनों के संघर्षविराम की सहमति बन गई है और गुरुवार को गाजा पट्टी में लड़ाई रुक जाएगी। समझौते के तहत अतिवादी संगठन हमास सात अक्टूबर को अगवा कर बंधक बनाए गए लोगों में से 50 महिलाएं और बच्चे रिहा करेगा, इसके बदले इजरायल अपनी जेलों में बंद 150 फलस्तीनी महिलाएं और बच्चे छोड़ेगा।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-5300-%e0%a4%ae/feed/ 0 2919
ट्रेनिंग के वक्त हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पांच की मौत; बाइडेन ने दी श्रद्धांजलि https://theaajtak.com/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%aa/ https://theaajtak.com/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%aa/#respond Mon, 13 Nov 2023 01:50:31 +0000 https://theaajtak.com/?p=2673

वाशिंगटन। अमेरिकी में ने रविवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक हेलीकॉप्टर के भूमध्य सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पांच अमेरिकी सेवा सदस्यों की मौत हो गई। इन विमानों को संयुक्त राज्य अमेरिका ने इजरायल-हमास युद्ध को क्षेत्रीय संघर्ष में बदलने से रोकने के प्रयासों के तहत भूमध्य सागर में तैनात किया था।

अमेरिकी यूरोपीय कमान (ईयूसीओएम) ने कहा, “सैन्य प्रशिक्षण के हिस्से के रूप में एक नियमित हवाई ईंधन भरने के मिशन के दौरान, पांच सेवा सदस्यों को ले जा रहा एक अमेरिकी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में भूमध्य सागर में विमान में सवार सभी पांच सेवा सदस्यों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस से एक बयान में पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। बिडेन ने कहा, “हमारे सेवा सदस्य हर दिन हमारे देश के लिए अपनी जान की बाजी लगाते हैं। वे अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए स्वेच्छा से जोखिम उठाते हैं। उनकी दैनिक बहादुरी और निस्वार्थता इस बात का एक स्थायी प्रमाण है कि हमारे देश में सबसे अच्छा क्यों है।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b5%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%a4-%e0%a4%b9%e0%a5%87%e0%a4%b2%e0%a5%80%e0%a4%95%e0%a5%89%e0%a4%aa/feed/ 0 2673
जयशंकर ने ऋषि सुनक को दिया ये खास तोहफा, विराट कोहली से है डायरेक्ट कोनेक्शन https://theaajtak.com/%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/ https://theaajtak.com/%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/#respond Mon, 13 Nov 2023 00:16:29 +0000 https://theaajtak.com/?p=2659 लंदन। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपनी यूके यात्रा के दौरान लंदन में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना कर दिवाली मनाई। बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर यूरोप का पहला प्रामाणिक और पारंपरिक रूप से निर्मित हिंदू मंदिर है। भारत-ब्रिटेन संबंधों को बढ़ावा देने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं।

राजनीतिक और आर्थिक हित

जयशंकर ने पहले भगवान का अभिषेक किया और उसके बाद स्वामीनारायण की पूजा की। दिवाली पर जयशंकर की नेसडेन मंदिर की यात्रा ने द्विपक्षीय संबंधों के हिस्से के रूप में सांस्कृतिक संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला। उनकी इस यात्रा ने साझा राजनीतिक और आर्थिक हितों को आगे बढ़ाया।

ऋषि सुनक को मिले ये उपहार

विदेश मंत्री जयशंकर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति से मुलाकात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें भगवान गणेश की मूर्ति और भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भी उपहार में दिया।

भारत-यूके संबंध

सोशल मीडिया एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर विदेश मंत्री जयशंकर ने यूके के पीएम के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी साझा की। उन्होंने पोस्ट किया, “दिवाली के दिन प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करके खुशी हुई। भारत और यूके समकालीन समय के लिए संबंधों को नए सिरे से तैयार करने में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं।

भारत-लंदन संबंध

जयशंकर इस समय यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह शनिवार को ब्रिटेन पहुंचे और 15 नवंबर को अपनी यात्रा समाप्त करेंगे। गौरतलब है कि भारत और ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए के लिए बातचीत 2022 में शुरू हुई और 12वें दौर की वार्ता इस साल 8-31 अगस्त तक हुई।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%9c%e0%a4%af%e0%a4%b6%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%8b%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%a8%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be/feed/ 0 2659
हमास के खिलाफ युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर कौन करेगा शासन? इजरायली पीएम ने दिया जवाब https://theaajtak.com/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%8d/ https://theaajtak.com/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%8d/#respond Sat, 11 Nov 2023 23:03:49 +0000 https://theaajtak.com/?p=2645 गाजा में जारी इजरायली कार्रवाई के बीच अब सवाल उठने लगा है कि युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा पर कौन शासन करेगा। जब हमास के खिलाफ इजरायली हमले बंद हो जाएगा, तब यहां किसका शासन होगा। इस पर सवाल उठने लगे हैं।

फिलहाल गाजा पर हमास का कब्जा

बता दें कि करीब 24 लाख आबादी वाले गाजा पर 2007 से आतंकी संगठन हमास ने शासन किया है। हालांकि, इजरायल ने गाजा के अंदर और बाहर लोगों और सामानों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए पहरेदारी की है।

गाजा की क्या है स्थिति?

जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने 1967 में गाजा पर कब्जा किया था और 2005 तक शासन किया था। इसके बाद, गाजा की जिम्मेदारी फलस्तीनी प्राधिकरण (पीए) को दिया गया था। बाद में हमास ने सत्ता पर अपना कब्जा जमा लिया।

एंटनी ब्लिंकन ने शुरू की कवायद

इस विषय पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा था गाजा को वेस्ट बैंक के साथ एकीकृत कर दिया जाय। अमेरिकी विदेश मंत्री ने पिछले महीने कहा था कि पीए को हमास से गाजा पट्टी का नियंत्रण वापस लेना चाहिए। बता दें कि फलस्तीनी प्राधिकरण का वर्तमान में इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में आंशिक प्रशासनिक नियंत्रण है।

गाजा पर शासन को लेकर क्या बोले नेतन्याहू?

हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का गाजा पर फिर से कब्जा करने की योजना नहीं है। पीएम नेतन्याहू ने कहा कि हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते, बल्कि हम इसे एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।

इजरायली पीएम ने कहा कि हमें एक सरकार की जरूरत पड़ेगी, जो वहां के लोगों के लिए काम करें। लोगों के बीच की हो। हालांकि, इसका गठन कैसे होगा, इसपर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%ab-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%b8%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%aa%e0%a5%8d/feed/ 0 2645
हमास की खूंखार नकबा यूनिट का कमांडर अहमद मूसा ढेर, एक लाख लोगों ने छोड़ा उत्तरी गाजा https://theaajtak.com/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f/ https://theaajtak.com/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f/#respond Sat, 11 Nov 2023 01:17:57 +0000 https://theaajtak.com/?p=2410 तेल अवीव। इजरायल-हमास युद्ध के चलते गाजा पट्टी में लाखों फलस्तीनी मौत के साए में जी रहे हैं। इसी बीच आईडीएफ (इजरायली फोर्स) ने बताया कि गाजा में उसकी सेना ने हमास की नकबा इकाई के कई आतंकवादियों को मार गिराया है, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में मिसाइल हमले किए थे।

नकबा यूनिट का कमांडर अहमद मूसा मार गिराया

मारे गए आतंकवादियों में नकबा यूनिट के कमांडर अहमद मूसा और पश्चिमी जबालिया में मौजूद एक आतंकी प्लाटून के कमांडर उमर अलहांडी शामिल थे। इसके अलावा, 252वें डिवीजन के आईडीएफ रिजर्व ने रात भर में हमास के 19 आतंकवादियों पर हमला किया, जो उसकी सेना पर हमला करने की तैयारी कर रहे थे।

20 रॉकेट लांचर भी नष्ट किए

इसके अलावा, इजरायल के लड़ाकू विमानों ने समुद्र तट पर एक कंटेनर का पता लगाया और उसे नष्ट कर दिया। इस कंटेनर में लगभग 20 रॉकेट लांचर रखे गए थे।

हमास ने कई और रॉकेट लांचर को नागरिकों के बीच छिपाया हुआ था, जिसे इजरायली सेना ने पकड़ा और नष्ट करने का काम किया।

1 लाख लोग उत्तरी गाजा छोड़कर भागे 

इजरायल के गाजा पर हमले के चलते उतरी गाजा में रह रहे लोग उसे खाली करने को मजबूर हो गए हैं। इजरायल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि पिछले दो दिनों में गाजा पट्टी के 100,000 से अधिक लोग दक्षिण की ओर भाग गए हैं।

बता दें कि इजरायली सेना हवाई हमले करने के साथ अब जमीनी अटैक भी हमास पर कर रही है। इस ऑपरेशन में कई हमास के आतंकी मारा जा चुके हैं।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%96%e0%a5%82%e0%a4%82%e0%a4%96%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%9f/feed/ 0 2410
दिल्ली पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन, भारत और अमेरिका के बीच आज होगी ‘टू प्लस टू’ वार्ता https://theaajtak.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf/ https://theaajtak.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf/#respond Fri, 10 Nov 2023 01:45:02 +0000 https://theaajtak.com/?p=2316 नई दिल्ली। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 5वीं भारत- अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ब्लिंकन की यात्रा से भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा।

‘टू प्लस टू’ वार्ता का एजेंडा काफी व्यापक

भारत और अमेरिका के बीच होने वाली पांचवी ‘टू प्लस टू’ वार्ता का एजेंडा काफी व्यापक है, लेकिन दोनो देशों के बीच रक्षा व सुरक्षा तंत्र सहयोग को किस तरह से और ज्यादा प्रगाढ़ किया जाए, इस पर खास ध्यान दिया जाएगा।

इस वार्ता से ठीक 48 घंटे पहले भारत और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र को लेकर गठित विशेष समिति इंडिया-यूएस डिफेंस एक्सीलेरेशन सिस्टम (इंडोयूएस-एक्स) की बैठक इसका संकेत दे रही है। दोनों देशों के रक्षा मंत्रालयों की अगुवाई में हुई इंडोयूएस-एक्स की बैठक रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों, स्टार्टअप आदि के बीच विमर्श का पहला मौका था जो यह तय करेगा कि रक्षा सहयोग को किस तरह से दिशा दिया जाए।

कई विषयों पर होगा विचार-विमर्श

रक्षा क्षेत्र के अलावा हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, पश्चिम एशिया की स्थिति, यूक्रेन-रूस विवाद, संयुक्त राष्ट्र जैसे बहुराष्ट्रीय एजेंसियों में बदलाव, स्वच्छ पर्यावरण व ऊर्जा, स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी विमर्श होगा। टू प्लस टू वार्ता की अगुवाई भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन और रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन करेंगे।

जयशंकर और ब्लिंकन की होगी अलग द्विपक्षीय बैठक

अमेरिका के अलावा भारत कुछ और देशों के साथ इस तर्ज पर वार्ता करता है, लेकिन जिस तरह की तैयारी अमेरिका के साथ बैठक कई मायने में खास है। पिछली बैठक अप्रैल, 2022 में हुई थी और उसमें जो भी फैसले किये गये थे उनकी लगातार समीक्षा भी दोनों देश आपसी बैठकों में कर रहे हैं। इस वार्ता से पहले जयशंकर और ब्लिंकन व सिंह और आस्टिन की अलग अलग द्विपक्षीय बैठक भी होगी। इस तरह से कुल तीन बैठकें होंगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची से जब यह पूछा गया कि क्या अमेरिका के साथ कनाडा व भारत के बीच चल रहे कूटनीतिक विवाद पर भी चर्चा होगी तो उनका जवाब था कि, “अगर यह मुद्दा उठाया जाता है तो भारत को बात करने में खुशी होगी।” खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद चल रहा है।

अमेरिका का रुख इस मामले में अभी तक कनाडा के साथ है। सूत्रों ने बताया कि सप्लाई चेन एक दूसरा अहम मुद्दा होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब जून, 2023 में अमेरिका की यात्रा की थी तब इस बारे में वहां आधिकारिक स्तर पर बात हुई थी। इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुई थी। अगले हफ्ते उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका जा रहे हैं जहां इस बारे में दोनो देशों के बीच आगे बातचीत होगी।

इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों के आयात पर नए नियम पर भी होगी चर्चा

टू प्लस टू वार्ता में अमेरिका की तरफ से भारत सरकार की तरफ से हाल ही कुछ इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों के आयात को लेकर नये नियम बनाये जाने का मुद्दा उठाये जाने की संभावना है। वैसे भारत सरकार ने फिलहाल इस नियम को लागू नहीं किया है लेकिन अमेरिकी कंपनियां भारत सरकार की मौजूदा व्यापार नीतियों को लेकर शिकायत करती रहती हैं।

पिछले वर्ष की टू प्लस टू वार्ता में भी अमेरिकी पक्ष ने इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि पारदर्शी और स्थिर कारोबारी माहौल निजी निवेश के लिए बहुत जरूरी है।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%b2%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b9%e0%a5%81%e0%a4%82%e0%a4%9a%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b5%e0%a4%bf/feed/ 0 2316
युद्ध खत्म होने के बाद गाजा और वेस्ट बैंक में हो फिलिस्तीनी नेतृत्व की सरकार, अमेरिकी विदेश मंत्री की अपील https://theaajtak.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9c/ https://theaajtak.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9c/#respond Thu, 09 Nov 2023 01:36:20 +0000 https://theaajtak.com/?p=2306 वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने युद्ध समाप्त होने के बाद गाजा और वेस्ट बैंक के लिए एकजुट और फिलिस्तीनी नेतृत्व वाली सरकार का आह्वान किया। यह दृष्टिकोण सैन्य अभियान समाप्त होने के बाद फिलिस्तीनी क्षेत्रों का भविष्य कैसा होना चाहिए इस ओर एक कदम है।

जापान में औद्योगिक लोकतंत्र समूह की बैठक

बता दें कि ब्लिकंन सात प्रमुख औद्योगिक लोकतंत्र समूह की बैठक के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे थे। यह बैठक इजराइल में हमास के 7 अक्टूबर के हमलों और गाजा में फंसे 2.3 मिलियन फिलिस्तीनियों की पर केंद्रित थी।गाजा के लिए आगे क्या होना चाहिए इस पर अमेरिकी क्या सोचते हैं इसको लेकर विदेश मंत्री ब्लिंकन ने यूएस का पक्ष रखा।

अमेरिकी की बढ़ी चिंताएं  

अमेरिका की रूपरेखा इजरायल की कट्टर-दक्षिणपंथी सरकार के अधिकारियों और उसके समर्थकों द्वारा युद्ध के बाद के परिदृश्यों पर एक जांच के रूप में भी काम करती है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बयान से स्पष्ट हो रहा है कि इजरायल की सेना अनिश्चितकाल के लिए गाजा पर सुरक्षा नियंत्रण बनाए रखेगी। इसको लेकर भी अमेरिकी चिंताएं बढ़ गई हैं।

ब्लिंकन ने जापान में कहा की गाजा के लिए युद्ध के बाद की किसी भी शासन योजना में फिलिस्तीनी नेतृत्व वाला शासन और फिलिस्तीनी प्राधिकरण के तहत वेस्ट बैंक के साथ एकीकृत गाजा शामिल होना चाहिए।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%ae-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%9c/feed/ 0 2306
अब तक 10569 लोगों की मौत, सीजफायर पर नहीं बन रही सहमति; PM नेतन्याहू ने खारिज की संभावनाएं https://theaajtak.com/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-10569-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af/ https://theaajtak.com/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-10569-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af/#respond Thu, 09 Nov 2023 01:03:36 +0000 https://theaajtak.com/?p=2282

यरूशलेम। हमास इजरायल का युद्ध पिछले कई दिनों से जारी है। इस बाबत सीजफायर को लेकर भी किसी तरह की कोई राह नहीं बन पा रही है। इसी क्रम में अस्थायी सीजफायर के लिए वार्ता की खबरों के मध्य इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को गाजा में युद्धविराम की संभावना को फिर से खारिज कर दिया।

एएफपी एजेंसी के मुताबिक गाजा सूत्रों के अनुसार, गाजा में तीन दिवसीय युद्धविराम के बदले में छह अमेरिकियों सहित इस्लामवादियों द्वारा रखे गए एक दर्जन बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत चल रही थी।

मैं अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं सभी प्रकार की झूठी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं जो हम सभी प्रकार से सुन रहे हैं और एक स्पष्ट बात दोहराना चाहते हूं कि हमारे बंधकों की रिहाई के बिना कोई युद्धविराम नहीं होगा।

इससे पहले बुधवार को वार्ता के बारे में जानकारी देने वाले एक अलग सूत्र ने कहा कि कतर एक से दो दिन के युद्धविराम के बदले में 10-15 बंधकों को मुक्त कराने के लिए अमेरिका के साथ बातचीत कर मध्यस्थता पर विचार कर रहा था।

इजरायली अधिकारियों के मुताबिक, 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद गाजा में एक महीने से अधिक समय से लड़ाई जारी है, इसमें लगभग 1400 से अधिक लोग मारे गए। इनमें अधिकतर आम जन थे। वहीं 239 को बंधक बना लिए गए।

इजरायल  की जवाबी कार्रवाई में 10,569 लोग मारे गए

हमास द्वारा संचालित फलस्तीनी क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि गाजा में, हमास को नष्ट करने के लिए इजरायल के जवाबी सैन्य अभियान में 10,569 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर नागरिक भी शामिल हैं।

कतर हमास द्वारा पकड़े गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए गहन कूटनीति में लगा हुआ है, हाल के हफ्तों में चार बंधकों – दो इजरायली और दो अमेरिकियों – को सौंपने के लिए बातचीत कर रहा है।

युद्धविराम के बार-बार आह्वान के बीच, कतर ने गाजा और उसके 24 लाख निवासियों पर बढ़ती हिंसा पर अफसोस जताया है और कहा है कि इजरायली बमबारी मध्यस्थता के प्रयासों और तनाव को कम करती है।

रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने कहा कि खाड़ी राज्य ‘इजरायली कब्जे के कार्यों के कारण उत्पन्न कठिनाइयों’ के बावजूद, अपनी मध्यस्थता जारी रखने के लिए दृढ़ता पूर्वक खड़ा है।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a4%e0%a4%95-10569-%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%b8%e0%a5%80%e0%a4%9c%e0%a4%ab%e0%a4%be%e0%a4%af/feed/ 0 2282
इजरायल-हमास युद्ध के बीच मध्य पूर्व की यात्रा पर UN के मानवाधिकार प्रमुख, संघर्ष को लेकर दिया बड़ा बयान https://theaajtak.com/%e0%a4%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae/ https://theaajtak.com/%e0%a4%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae/#respond Tue, 07 Nov 2023 09:49:03 +0000 https://theaajtak.com/?p=2259 इजरायल-हमास युद्ध को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क ने गाजा में मानवाधिकार उल्लंघनों पर सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज के साथ बातचीत करने के लिए मंगलवार को मध्य पूर्व की पांच दिवसीय यात्रा शुरू की।

तुर्क ने एक बयान में कहा, “यह नरसंहार, निरंतर पीड़ा, रक्तपात, विनाश, आक्रोश और निराशा का पूरा एक महीना रहा है।” “मानवाधिकारों का उल्लंघन इस वृद्धि की जड़ में है और दर्द के इस भंवर से बाहर निकलने का रास्ता खोजने में मानवाधिकार केंद्रीय भूमिका निभाते हैं।”

उनके कार्यालय ने कहा कि तुर्क मंगलवार को काहिरा में हैं और गुरुवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान की यात्रा से पहले बुधवार को गाजा की सीमा पर स्थित राफा का दौरा करेंगे।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%87%e0%a4%9c%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%b2-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%af%e0%a5%81%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%a7-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a5%80%e0%a4%9a-%e0%a4%ae/feed/ 0 2259
नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 153 लोगों की मौत; 266 हुई घायलों की संख्या https://theaajtak.com/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%ac/ https://theaajtak.com/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%ac/#respond Tue, 07 Nov 2023 09:37:37 +0000 https://theaajtak.com/?p=2249 काठमांडू। नेपाल में सोमवार को एक बार फिर आए भूकंप में लगभग 16 और लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि देश के पश्चिमी भाग जाजरकोट में सोमवार को चार से ज्यादा तीव्रता वाले तीन झटके महसूस किए गए थे। जिसके बाद अब कुल घायलों की संख्या 266 पहुंच गई है। वहीं, मरने वालों की संख्या 153 है।

नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों के ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार दोपहर पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट में चार से अधिक तीव्रता वाले तीन झटके लगे। जिसमें 16 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि रुकुम पश्चिम में दस लोग घायल और जाजरकोट में छह लोग घायल हुए हैं।

इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने जजरकोट में आए भीषण भूकंप के बाद घटनाक्रम पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह जानकारी प्रधानमंत्री प्रचंड के प्रेस समन्वयक सौर्य किरण शर्मा की ओर से जारी की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य भूकंप के बाद किए जाने वाले राहत एवं पुनर्वास कार्यों को लेकर चर्चा है।

]]>
https://theaajtak.com/%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b2-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%aa-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a4%ac/feed/ 0 2249